बस्ती, दंगा नियंत्रण उपकरण की साफ-सफाई,ड्रिल रिहर्शल निरीक्षण अभियान व पैदल गस्त

     बस्ती,पुलिस महानिदेशक, के आदेश से पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी रुधौली अम्बिका राम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में थाना रुधौली क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज दिनांक 07/06/2022 को थाना रूधौली पर दंगा नियंत्रण उपकरणों को निकाला गया, दंगा नियंत्रण उपकरणों को तरतीब से लगाकर उनकी साफ सफाई की गयी,थाने पर उपस्थित पुलिस बल को दंगा उपकरण नियंत्रण के साथ सुसज्जित कर ड्रिल/रिहर्शल किया गया। तत्पश्चात शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर पंचायत में रूधौली के विभिन्न स्थानों भानपुर रोड, मुड़ियार, डुमरियागंज रोड, बखिरा तिराहा एवं क़स्बा रुधौली में पैदल गस्त किया गया

Post a Comment

0 Comments