बस्ती, वन संरक्षक कार्यालय बस्ती में मुख्य वन संरक्षक पूर्वी जोन ने किया पौधरोपण

      बस्ती 5 जून 2022। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गाँव तक विभिन्न लोगो द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपड़ किया गया हैं। एनएच 28 के टोल प्लाजा बड़े वन के पास स्थित कार्यालय वन संरक्षक बस्ती बृत पर मुख्य वन संरक्षक पूर्वी जोन गोरखपुर बीके चोपड़ा द्वारा वृहद स्तर पर पौध रोपड़ किया गया हैं। श्री चोपड़ा ने कहा कि वन हमारे जीवन के अभिन्न मित्र हैं। जिनके विना हम अधूरे हैं। जंगली जानवरों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण हमारी जरूरत हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने बता दिया है कि प्रकृति के साथ कभी भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। कहा कि जन्म दिवस, शादी विवाह, मुंडन संस्कार एवं वर्षगांठ आदि शुभ-अशुभ अवसरों पर पौधों को उपहार देना चाहिए।

वन संरक्षक बस्ती बृत्त आनन्द प्रकाश पाठक ने कहा कि पीपल, वरगद, नीम, आम, जामुन, तुलसी, पाकड़, अमरूद आदि के पौधों का पर्यावरण की शुद्धि में विशेष सहयोग प्रदान करते है। कहा कि पौध रोपड़ के साथ ही पौध संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।
इस अवसर पर प्रभागीय वन निदेशक नवीन प्रकाश शाक्य, एके पाण्डेय, एसएन यादव, रामनिरंजन वर्मा, माइकल यादव, संजय सिंह, देवीप्रसाद श्रीवास्तव, जगदीश कुमार, अमित किशोर यादव, अशोक वर्मा, प्रेममुरारी मिश्रा, लालजी कन्नौजिया सहित लोग मौजूद रहें।
इसी क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति व स्वीप आइकॉन श्रेया मैडम के द्वारा भदेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्य किया गया

Post a Comment

0 Comments