बस्ती, बीयर की दुकान के सेल्समेन की गोली मारकर हत्या
परशुरामपुर थानाक्षेत्र के धुनियाभीटी गांव के पास बाइक से जा रहे 42 वर्षीय युवक की रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान इसी थानाक्षेत्र के शृंगीनारी बाजार में स्थित वीयर की दुकान के सेल्समैन विनय सिंह पुत्र हरिहर सिंह के रूप में की गई।
सूचना मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ शेषमणि उपाध्याय के अलावा एसओ आलोक कुमार सोनी टीम के साथ पहुंच गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि दुकान का कैश लूटने के दौरान हत्या की गई है। एसपी ने बताया कि डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के अलावा सर्विलांस टीम को लगाया गया है। घटना के अनावरण के लिए तीन अन्य टीमों को भी लगाया गया है। लूट हुई है या नहीं अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।
Post a Comment
0 Comments