बस्ती,भारी पुलिसबल के साथ हटवाये जायेंगे अवैध अतिक्रमण, अफसरों को करना होगा एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट
बस्ती,विभागीय अधिकारी एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण हटवाकर रिपोर्ट करेंगे। तहसील सदर, हर्रैया एवं भानपुर में चिन्हित 8 बड़े अवैध अतिक्रमण मयपुलिस फोर्स के जाकर हटवाया जायेंगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान में किसी गरीब की झोपड़ी न उजाड़ने के लिए उन्होने निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े भूमाफिया चिन्हित करके उनके खिलाफ मुकदमा कराया जायेगा तथा जेल भेजा जायेंगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्थानीय थाने से पुलिस बल लेकर अवैध अतिक्रमण हटवायेंगे। अवैध अतिक्रमण हटने के तत्काल बाद कब्जा प्राप्ति की कार्यवाही की जायेंगी ताकि पुनः अतिक्रमण न हो सकें। सभी नगर पंचायते सम्पत्ति रजिस्टर के अनुसार सार्वजनिक भूमि, तालाब का चिन्हॉकन करेंगे। तालाब पर अवैध अतिक्रमण, बने मकान जे.सी.बी. लगाकर हटाये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्थानीय थाने से पुलिस बल लेकर अवैध अतिक्रमण हटवायेंगे। अवैध अतिक्रमण हटने के तत्काल बाद कब्जा प्राप्ति की कार्यवाही की जायेंगी ताकि पुनः अतिक्रमण न हो सकें। सभी नगर पंचायते सम्पत्ति रजिस्टर के अनुसार सार्वजनिक भूमि, तालाब का चिन्हॉकन करेंगे। तालाब पर अवैध अतिक्रमण, बने मकान जे.सी.बी. लगाकर हटाये जायेंगे।
Post a Comment
0 Comments