बस्ती, महादेवा विधानसभा क्षेत्र में माननीय पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कई जगहों पर किया कार्यालय का उदघाटन
बस्ती, महादेवा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री माननीय राम प्रसाद चौधरी ने पूर्व विधायक दूध राम के कुसौरा, एवं कूद रहा, एवं बनकटी, में कार्यालय का किया उद्घाटन माननीय पूर्व विधायक (बुधराम) ने जनता से हाथ जोड़कर अपील की कि अबकी बार अपना जनमत देकर हमें विजई बनाएं साथ में पार्टी के कार्यकर्ता गणों से अपने पार्टी के चुनाव निशान का जन जन तक पहुंचाने का अपील की।
बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र मुंडेरवा में माननीय पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी पार्टी कार्यालय का भी किया उद्घाटन एवं सदर सपा प्रत्याशी (महेंद्र नाथ यादव) ने लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की की सदर विधानसभा से अपने अपने मतों को देकर हमें विजय बनाएं एवं अपने जन सहयोगी यों से हाथ जोड़कर कहे की अपना अपना सहयोग अबकी बार एवं आशीर्वाद दे।
Post a Comment
0 Comments