सांसद वृजभूषणशरण ने भोजपुरी में बनाया संवाद, कहा वोट कीमतीभाजपा विधायक प्रत्याशी संगीता जायसवाल के समर्थन में मांगे वोट
भाजपा विधायक प्रत्याशी संगीता जायसवाल के समर्थन में मांगे वोट
मतदान उसे करें जो सुखःदुख का साथी हो- संजय प्रताप जायसवाल
बस्ती । गुरूवार को कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र 309 के राजकीय महाविद्यालय टिकरी के प्रांगण में भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती संगीता जायसवाल के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर हर वोट कीमती है। भोजपुरी भाषा में उपस्थित लोगों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि 3 मार्च को कोई चूक न होने पाये। कहा कि ये अगाध अपार स्नेह भाजपा की प्रचंड विजय की गर्जना है।
इतिहास के कई प्रसंगों को जोड़ते हुये भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजतंत्र में राजा का बड़ा बेटा ही राजा होता था बाकी बेटों भाइयों को गुजारा भत्ता मिलता था. इसी तरह मुलायम राजा थे और उनका बेटा अखिलेश ही राजा बना. शिवपाल यादव को सिर्फ गुजारा भत्ता मिलता है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी को बुलडोजर बाबा बताते हुए कहा कि यूपी में बुलडोजर बाबा और ठोंको बाबा की सरकार है।
सभा में बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी पांच हजार वर्ष कलयुग बीता है और इसी में जिन्ना फिन्ना सब पैदा हो गए. सपा पर हमला करते हुए सांसद ने कहा कि सपा जीती तो जीत का सेहरा किसी ब्राम्हण, ठाकुर या दलित के सिर नहीं बल्कि रमजान के सिर पर बंधेगा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संगीता जायसवाल को जिताने का आग्रह किया।
रूधौली विधायक संजय प्रताप ने कहा कि जो सरकार आपके सुखःदुख की चिन्ता करती है उसका साथ दीजिये। कहा कि सरकार बनने पर अधूरे कार्य पुनः पूरे कराये जायेंगे। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि इस तरह एकजुट होकर मतदान करें कि विपक्षियों की नींद उड़ जाय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वाधिक कार्य किये हैं। सभा को जिला प्रभारी अशोक सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ब्लाक प्रमुख यशकत सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह केडी चौधरी गोवर्धन सोनकर मनोज सिंह महेंद्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया। विजय उर्फ राजू जयेश प्रताप जायसवाल पिंटू यादव मंडल अध्यक्ष बलराम सिंह विजय तिवारी अतुल यादव राजकुमार चौरसिया रामनिवास गिरी राकेश उपाध्याय के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments