20 फरवरी को आयोजित किया जायेंगा शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मेला

     

विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 03 मार्च को अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आगामी 20 फरवरी रविवार को शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में मतदाता जागरूकता मेला आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। कलेक्टेªट सभागार में इस संबंध में उन्होेने मुख्यालय के लगभग 20 प्रधानाचार्यो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक करके उन्हें स्टाल लगवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील किया है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार के कार्यक्रम अपने विद्यालयों में करायें तथा प्रार्थना के समय मतदाता जागरूकता शपथ दिलाये। बैठक के बाद उन्होेने अधिकारियों के साथ स्टेडियम में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दियें।

विद्यालय में ईवीएम, भारत का नक्शा एवं अन्य चित्र पर मानव श्रंृखला बनायी जा सकती है। स्वीप आईकान डा. श्रेया ने कहा कि ईवीएम, वीवीवैट, स्याही लगी अॅगुली, बैलेट यूनिट पर बटन दबाते जैसे चित्र बनाये जा सकते है। छात्र-छात्रए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का रूप बना सकते है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ/नोडल स्वीप अजीत कुमार श्रीवास्तव, डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, पी. के. श्रीवास्तव, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सेण्ट जेबियर्स, सरस्वती विद्या मंन्दिर, महर्षि विद्यालय मंदिर, कपिल गंगा, ओमिनी इण्टर नेशनल, सिटी मानटेशरी, सेण्ट वेसिल, आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल, जगारण पब्लिक स्कूल, सरला इण्टर नेशनल, डानवास्को, आईटीआई, कौशल विकास केन्द्र, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, सेण्ट्रल एकडमी, लिटिल फ्लावर आदि स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments