बस्ती,विकास खण्ड गौर कम्पोजिट विद्यालय हरदिया
बस्ती,विकास खण्ड गौर कम्पोजिट विद्यालय हरदिया दीवाल के पेंटिंग बयां कर रही हैं कि विद्यालय का कई वर्षों से रंगाई एवं पेंटिंग नहीं की गई है 2 वर्ष पहले विद्यालय के हेड मास्टर (दुर्गा प्रसाद मिश्रा) थे उनकी मृत्यु के बाद इंचार्ज हुए ओंकार जी 'ओमकार ,जी का कहना है कि विद्यालय का पिछले वर्ष भी रंगाई और पेंटिंग का काम कराया गया था । लेकिन पेंटिंग का काम कराया गया होता तो ,मृतक हेड मास्टर (दुर्गा प्रसाद) की जगह पर ओंकार, का नाम क्यों नहीं अभी तक अंकित किया गया।
शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही के वजह से विद्यालय के रँगाई और पेंटिंग का पैसा खा रहे विद्यालय के इंचार्ज ।
शौचालय में न ही पानी की कोई ब्यवस्था बच्चे बाहर जाने को मजबूर शिक्षा बिभाग की बड़ी लापरवाही बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की घटना कभी भी घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Post a Comment
0 Comments