अमृत महोत्सव : शहीद दिवस पर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि


अमृत महोत्सव : शहीद दिवस पर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

       बस्ती

‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित शहीद दिवस पर जिले के शहीद स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों की भागीदारी रही। जिले के शहीद स्थलों पर मेला जैसा दृश्य रहा, जहां पर काकोरी के बलिदानियों के योगदान को याद किया गया। शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उपहार दिए गए। बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई। स्काउट-गाइड व एनसीसी सहित अन्य संगठनों की भागीदारी रही।

पैड़ा में बाबू शिवगुलाम सिंह के योगदान को सुन हुए अभिभूत

मानिकचंद। सांऊघाट के बाबू शिव गुलाम शहीद स्मारक स्थल पैड़ा में बने स्मारक पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, प्रभारी डीएम/ सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसपी आशीष श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए जगदीश शुक्ला, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन सुना। यहां पर बाबू शिवगुलाम सिंह के अंग्रेजों के विरूद्ध लड़े गए गुरिल्ला युद्ध को सुनकर सभी अभिभूत हुए।

Post a Comment

0 Comments