वित्तविहीन विद्यालयों की सेवा नियमावली जारी करे सरकार
बस्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने सोमवार को गांधी कला भवन स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मौन व्रत रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार मिश्र ने किया।
ज्ञापन में वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षक कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की गई कि उनकी सेवा नियमावली जारी करते हुए पूर्व में किए गए समझौते के अनुसार 15000 प्रति मास मानदेय की घोषणा की जाए। पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग की गई।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह, मंडल मंत्री संजय द्विवेदी, ध्रुव नारायण चौधरी, फागुलाल गुप्ता, कुलदीप कुमार, दिनेश कुमार यादव, बलराम रोहिदास, देवव्रत सिंह राज धारी पाल, दिग्विजयसिंह, अजीत कुमार सिंह, रमाकांत मिश्र, अमृत कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, अनूपकुमार सिंह, रजनीश वर्मा, सच्चिदानंद पांडेय, विजय नाथ तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments