कुपोषित बच्चों की पहचान कर पुर्नवास केंद्र में भर्ती करावें अधिकारी



बस्ती

डीएम सौम्या अग्रवाल ने अति कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र तथा कम कुपोषित बच्चों को तहसील स्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का समुचित इलाज करने के लिए विभागीय अधिकारी कार्य करें। वह विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं।

डीएम ने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी अपने कार्य क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे सभी बच्चों की अलग-अलग सूची तैयार करेंगी। अति कुपोषित बच्चों की जांच डॉक्टर से करा कर उन्हें जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र भेजें। सभी सीडीपीओ इसकी सघन मॉनीटरिंग करेंगे, जिससे कोई भी अति कुपोषित बच्चा इलाज से न छूटे। कम कुपोषित बच्चों को तहसील के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। अन्य कुपोषित बच्चों को डॉक्टर से जांच करा कर उनके इलाज के लिए दवा दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments