बस्ती घर से निकली किशोरी की दिनदहाड़े हत्या
नगर बाजार ,बस्ती
घर से निकली किशोरी की हत्या की दुस्साहिक वारदात शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा में सामने आई। गांव के बाहर स्थित पानी टंकी के बाउंड्रीवाल के पास संदिग्ध हाल में उसका शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में गला या मुंह दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी की पहचान लालगंज थानाक्षेत्र के बहादुरपुर शुक्ल निवासी अर्चना (16) पुत्री स्वर्गीय माझी के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों का पैनल गठित कर दिया गया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की हत्या क्यों और कैसे की गई, इन सब बिन्दुओं पर छानबीन शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी
Post a Comment
0 Comments