दोपहर में मिली वैक्सीन तो शुरू हो सका कोविड टीकाकरण



दोपहर में मिली वैक्सीन तो शुरू हो सका कोविड टीकाकरण

बस्ती

कोविड 19 से बचाव के लिए लगने वाला टीका शुक्रवार को दोपहर से लगना शुरू हो पाया। गुरुवार को जिले के सभी बूथ टीका से ड्राई हो गए थे। शुक्रवार भोर में शासन से नौ हजार डोज वैक्सीन का आवंटन हुआ, जिसे बस्ती लाया गया। इसका वितरण सुबह नौ बजे से शुरू हुआ दोपहर तक पीएचसी-सीएचसी पर टीका पहुंच पाया। तब तक अधिकांश बूथों पर मौजूद कोविक्सीन की दूसरी डोज लगी। कुछ लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डोज भी लगवाया। पूरे जिले में शुक्रवार सुबह कोवैक्सीन का नौ सौ डोज मौजूद रहा। वहीं हर्रैया में टीकाकरण ही नहीं हो पाया और भानपुर में हालत गाली-गलौज तक पहुंच गई थी।

टीका आने का आब्जर्वेशन में रूम में इंतजार करते रहे लाभार्थी

जिला अस्पताल बस्ती के मॉड्यूलर ओटी में बने टीकाकरण केंद्र पर सुबह के समय केवल कौवैक्सीन मौजूद रहा। इसके सहारे वहां पहुंच रहे लोगों को टीका लगाया गया। दोपहर तक यहां पर कोविशील्ड का एक भी डोज मौजूद नहीं था। यहां पर बड़ी संख्या में लोग आब्जर्वेशन रूम में बिना टीका लगवाए ही इस इंतजार में बैठे रहे कि जब टीका आएगा तो लगवाएंगे। दोपहर में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविशील्ड की डोज पहुंचाया तो टीकाकरण शुरू हुआ। दोपहर बाद एक बजे तक यहां पर 162 लोगो को कोवैक्सीन की डोज लग चुकी थी

Post a Comment

0 Comments