गांवों में सिटीजन चार्टर लागू करने की शुरू हुई तैयारी
बस्ती
गांवों में सिटीजन चार्टर लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन ने डीपीआरओ को नोडल अधिकारी नामित किया है। डीपीआरओ ने सभी बीडीओ व एडीओ को पत्र भेज कर सिटीजन चार्टर संबंधी कार्रवाई पूरा करने का निदे्रश दिया है।
शासन ने सिटीजन चार्टर योजना के तहत ‘मेरी पंचायत, मेरा अधिकार-जन सेवायें हमारे द्वार देने की योजना बनाया है। इसके लिए वेबसाइट panchayat charter.nic.in लांच की गई है। इस वेबसाइट पर 12 अगस्त तक छह कार्य को पूरा कर देना है।
डीपीआरओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि इन छह कामों में विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करना, ग्राम सभा की बैठक आयोजित करना, फैसिलिटेटर की नियुक्ति, बैठक में प्रतिभाग करने के लिए लाइन विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर की नियुक्ति, सिटीजन चार्टर तैयार किया जाना, सिटीजन का अनुमोदन तथा प्रकाशन करना है।
Post a Comment
0 Comments