मरीजो को नहीं मिल रहा एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग का दावा रहा नाकाम

हर्रैया- स्वास्थ विभाग भले ही कह रही हो दबाव में कि मरीजो को स्वास्थ विभाग की ओर से मरीजो को एंबुलेंस की जरूरत हर सम्भव पूरा करने का प्रयास कर रही है लेकिन एंबुलेंस कर्मचारी संघ की हड़ताल के कारण मरीजो को ले जाने के लिए परिजनों को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में परिजनों के द्वारा एंबुलेंस सेवा 102 और 108 पर फोन करने के बाद भी मरीजो को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुँचती है | और फिर मरीज के परिजन हैरान परेशान होकर निजी बाहनो का सहारा लेना पड़ रहा है| एक ऐसी ही कुछ घटना दुबौलिया थाना क्षेत्र के नंदी कुआ गाव निवासी लक्खी राम  और राधिका अपने दो वर्षीय बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन करके कई घंटों तक इंतजार करते रहे एंबुलेंस कर्मी के द्वारा आश्वसान देने के बाद भी वहा नहीं पहुँची एंबुलेंस और फिर परिजनों को मजबूर हो कर मोटर साइकिल पर निजी अस्पताल दुबौलिया ले गये जहाँ पर डाक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज या जिला अस्पताल बस्ती को ले जाने की सलाह दी तो परिजनों ने पुनः एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन किया तो एंबुलेंस कर्मी के द्वारा आश्वाशन देने के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस तो मजबूर होकर परिजनों अपने दो साल के मासूम बच्चे को गाव के ही एक व्यक्ति के मोटर साइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज ले जाना पड़ा है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments