सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएं जनप्रतिनिधि : राधामोहन
बस्ती
सर्किट हाउस बस्ती में मंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों की जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि इनको लेकर जनता के बीच जाएं और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। केंद्र व प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है। इसके आधार पर ही अगला चुनाव लड़ना है।
प्रदेश प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार में उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाया। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान जब दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त थी, उस दौरान उत्तर प्रदेश में उद्यमी आ रहे थे। विदेशी निवेशकों से उनके दूतावास के जरिए संपर्क कर सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए निवेशकों के प्रस्तावों पर जल्द अमल कराया गया। इसका नतीजा है कि यूपी में स्वदेशी कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों ने निवेश के लिए रुची दिखाई
Post a Comment
0 Comments