दो साल पहले किया था प्रेम विवाह, फंदे से लटकती मिली लाश
बनकटी,बस्ती
लालगंज थाना क्षेत्र के कबरा खास में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव ससुराल में दुपट्टे से बुधवार की सुबह लटकता मिला। उसने दो साल पहले परिवार वालों की मर्जी के विपरीत प्रेम विवाह किया था। ससुरालियों ने आत्महत्या बताया है, जबकि मायके पक्ष ने हत्या करार दिया है। चौकीदार की सूचना पर सीओ रुधौली धनन्जय सिंह कुशवाहा, थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति विनय यादव के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के भिटिया निवासी झगरू की बेटी अंकिता (22) के साथ कबरा खास निवासी विनय यादव ने करीब दो वर्ष पहले प्रेमविवाह किया था। तहरीर में पिता झगरू ने बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद से बेटी ससुराल में ही रहती थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों के बाद से ही ससुराल में बेटी को पति विनय प्रताड़ित करने लगा। उनकी बेटी अंकिता बताती थी कि उसका पति विनय शराब पीकर उसे मारता-पीटता है। उनका आरोप है कि 24/25 अगस्त की रात मेरी बेटी को मारकर उसे फांसी से लटका दिया गया।
Post a Comment
0 Comments