संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत, साथ रहने वाले परिजनों पर हत्या का आरोप
कप्तानगंज ,बस्ती
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कलिगढ़ा गांव में बुधवार की सुबह एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पट्टीदारों पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार में अप्रैल माह में मारपीट हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसमें मां और दो बेटे जेल भी गये थे।
मामला कप्तानगंज के दुबौला चौकी इलाके के कलिगड़ा गांव का है। जहां बुधवार को राम भवन (80) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की नातिन रेनू यादव ने पुलिस को सूचना दी गई कि उसके बाबा की मौत पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों की पिटाई के चलते हुई है। सूचना पर चौकी इंचार्ज दुबौला संतोष कुमार दूबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे कर पीएम के लिए भेजने के तैयारी में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है। वृद्ध के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है। शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Post a Comment
0 Comments