कोविड प्रभावित बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण देगा शिक्षा विभाग



बस्ती

कोविड प्रभावित बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान किए जाने के विभागीय स्तर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल में शिक्षण कार्य बंद चलने के कारण शिक्षण कार्य भी ई-पाठशाला व अन्य माध्यमों पर फोकस किया गया है। कोविड प्रभावित बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण देने के मकसद से स्टेट रिसोर्स ग्रुप का गठन व प्रशिक्षण की योजना बनी है। इसके लिए विभिन्न चरणों में बेसिक शिक्षा विभाग से स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और फ्रंटलाइन वर्कस के रिसोर्स ग्रुप के तहत अधिकारियों को नामित किया जाएगा। नामित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर जिले से मांगी गई है।

शिक्षा निदेशक बेसिक स्तर से जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी फरमान में कहा गया है कि डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप व ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाना है। जिला स्तरीय रिसोर्स ग्रुप के लिए जनपद से दो अधिकारियों का चयन किया जाना है। इसमें एक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से नामित खंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान स्तर से नामित डायट प्रवक्ता शामिल होंगे

Post a Comment

0 Comments