टीके की किल्लत के चलते दोपहर तक ड्राई हो गए टीकाकरण बूथ



टीके की किल्लत के चलते दोपहर तक ड्राई हो गए टीकाकरण बूथ

बस्ती

कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराने लाभार्थी बूथों पर उमड़े, लेकिन बड़ी संख्या में लाभार्थियों को निराश होना पड़ा। दोपहर करीब एक बजे अधिकांश बूथ ड्राई हो गए। गुरुवार को लगाने के महज तीन हजार डोज टीका मौजूद था। इसके सहारे बूथों का संचालन किया गया। यह बात ‘हिन्दुस्तान की पड़ताल में उभरकर सामने आया।

जिला महिला अस्पताल में बने तीन बूथों पर दो सौ डोज टीका मिला। यह टीका दोपहर बाद करीब 1.30 बजे से समाप्त हो गया। उसके बाद वहां पर आने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ा। यही हाल जिला अस्पताल बस्ती का रहा। जहां पर दोपहर बाद दो बजे मिला कोविशील्ड व कोवैक्सीन का 250-250 डोज समाप्त हो गया। यहां पर दो बजे तक पांच सौ लोगों ने टीका लगवा लिया था। उसके बाद भी काफी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन उन्हें वासस होना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments