काल के मुंह से अपने लाल को बचाने वाली माताएं हुईं सम्मानि


काल के मुंह से अपने लाल को बचाने वाली माताएं हुईं सम्मानित

बस्ती

जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती अपने लाल को काल के मुंह से बचाकर लाने वाली माताओं को अस्पताल स्टाफ ने सम्मानित किया। डॉ. पीके श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा ने किया। अपने संसाधन से अपने बच्चों को बचाने वाली माताओं को एक सेट अंगवस्त्र देकर उत्साह बढ़ाया गया। इस मौके पर चिकित्सकों ने स्तनपान के महत्व व उसके तरीकों की जानकारी दिया।

सिक न्यू बार्न केयर यूनिट जिला महिला अस्पताल में पिछले एक वर्ष के दौरान भर्ती ऐसे बच्चों की माताओं को गुरुवार के दिन बुलाया गया, जिनके नवजात का वजन 800 ग्राम से लेकर एक किलो था। प्री-मेच्योर कम वजन वाले बच्चों को बचाने में चिकित्सीय सहायता के साथ मां का काफी योगदान होता है। कंगारू केयर से उनके वजन को बढ़ाने, शरीर के अंगों को सहारा देने से लेकर समय-समय पर मां का दूध पिलाना काफी महत्वपूर्ण होता है। दो से तीन माह तक दिन के कई-कई घंटे अपने बच्चे की सेवा कर उसे नया जीवन देने में मां का काफी योगदान होता है।

Post a Comment

0 Comments