गोंडा में हाइवे पर हुए हादसे में हर्रैया के अधेड़ की मौत


गोंडा में हाइवे पर हुए हादसे में हर्रैया के अधेड़ की मौत

घघौवा ,बस्ती

पड़ोसी जिला गोंडा में नवाबगंज थानांतर्गत इस्माइलपुर के पास हाइवे पर रविवार की सुबह हुए हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी ट्राली से भिड़ गई थी। एक मृतक वैशाली बिहार और दूसरा बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र का रहने वाला था।

हर्रैया थाना क्षेत्र के हुणरा कुंवर निवासी मृतक श्यामनरायन सिंह (55) शनिवार को इलाहाबाद में अपने साढ़ू की मौत हो जाने पर उनके दाह- संस्कार में शामिल होने गये थे। वहां से लौटते समय देर शम फैजाबाद स्थित अपने बड़े भाई प्रेम नरायन सिंह के पास रुक गये थे। भाई के पास से रविवार को घर आने के लिए प्राइवेट बस पर सवार हुए

Post a Comment

0 Comments