13400 डोज कोविशील्ड मिली, आज होगा टीकाकरण


13400 डोज कोविशील्ड मिली, आज होगा टीकाकरण

       बस्ती

कोविड टीकाकरण की हालत अब ऐसी हो गई है कि टीका लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ को लगभग रोज ही लखनऊ व गोरखपुर की दौड़ लगानी पड़ रही है। टीके की किल्लत लगातार बरकरार है। शनिवार को हुए टीकाकरण के बाद पूरे जिले में केवल 340 डोज कोविशील्ड ही शेष बची थी। विभाग का कहना है कि 13400 डोज कोविशील्ड गोरखपुर से रविवार शाम तक मिलने की संभावना है। सोमवार सुबह को वितरण कराने के बाद टीकाकरण संचालित किया जाएगा।

शनिवार को जिले में कोविशील्ड का 5660 डोज टीका ही शेष बचा था। इसमें कुछ ब्लॉकों में इतना कम टीका था कि दोपहर तक टीका समाप्त हो गया, इसमें जिला स्तरीय अस्पताल भी शामिल थे। टीका कम होने के कारण कई सीएचसी पर विवाद की भी स्थिति रही। जिनका नंबर नहीं आया, उन्हें बिना टीका लगवाए ही मायूस होकर लौटना पड़ा था। शनिवार के टीकाकरण के बाद कुल 340 डोज कोविशील्ड ही बची थी। टीके की कमी को देखते हुए काफी केंद्रों पर कोवैक्सीन स्टॉक का भी प्रयोग किया गया। शनिवार को 1140 लोगों को कोवैक्सीन का भी टीका लगाया गया

Post a Comment

0 Comments