अपहरण का आरोपी युवक गिरफ्तार, किशोरी बरामद
बस्ती
नगर पुलिस ने बहला फुसलाकर किशोरी को भगा ले जाने में वांछित आरोपी को फुटहिया फ्लाईओवर के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है।
नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सत्रह वर्षीय किशोरी के पिता ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि रिश्तेदारी में आने वाले संतकबीरनगर महुली क्षेत्र का रहने वाला रोहन गुप्ता बहलाकर उनकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 व 366 के तहत केस दर्ज किया था।
थाना प्रभारी नगर अरविन्द कुमार कोरी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर वांछित रोहन को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया। धरपकड़ करने वाली टीम में एसआई शशि शेखर सिंह, महिला कांस्टेबल रिंकू कुशवाहा, कांस्टेबल दीपक सिंह व होमगार्ड मिथुन कुमार यादव शामिल रहे
Post a Comment
0 Comments