बस्ती में नया मरीज एक भी नहीं, कोविड के महज दो एक्टिव केस
बस्ती
कोविड के जिले में केवल दो एक्टिव केस बचे हैं। एक का होम आइसोलेशन तो दूसरे का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हर्रैया तहसील में दो कंटेंमेंट जोन सक्रिय है। जिले में कोविड का कोई नया केस सामने नहीं आया है।
जिले में अभी तक कुल 11712 लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 11365 निगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोविड पॉजिटिव 330 लोगों की मौत हो चुकी है। चारो तहसील में अब तक 3473 कंटेंमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। वर्तमान में दो जोन बचे हैं।
कोविड मरीजों की पहचान के लिए लगातार सैम्पलिंग का कार्य जारी है। रविवार की सुबह दोपहर दो बजे तक रेलवे स्टेशन पर महानगरों से आने वाले 43 लोगों की एंटीजन जांच की गई। सभी रिपोर्ट निगेटिव मिली
Post a Comment
0 Comments