बस्ती,नहीं चला अभियान, टीकाकरण केंद्रों पर लटकता रहा ताला
बस्ती
कोविड टीकाकरण मंगलवार को ठप हो गया। लोगों को इसकी सूचना नहीं दी गई, जिस कारण उन्हें इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा। ताला लगे केंद्रों पर केवल कागज पर नोटिस चस्पा कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शासन की ओर से रविवार के बाद एक भी वॉयल टीके का आवंटन नहीं किया गया। पहली जुलाई से व्यापक पैमाने पर कलस्टर के तहत टीकाकरण होना है, उसी की तैयारी के कारण इधर टीके का आवंटन बाधित हुआ है। बुधवार को टीका मिलने की पूरी संभावना है। विकास भवन व सीएचसी दुबौलिया में बचे हुए वॉयल से सीमित स्तर पर टीकाकरण हुआ।
जिला अस्पताल में बंद रहा टीकाकरण केंद्र
जिला अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र मंगलवार को बंद रहा। इसके मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गेट पर नोटिस चस्पा करके सूचना दी गई थी कि टीके की उपलब्धता न होने के कारण सत्र नहीं चलेगा। पहले से इस बात का प्रचार-प्रसार न होने के कारण पूरे दिन लोगों का टीकाकरण केंद्र पर आने का सिलसिला जारी रहा। टीका लगवाने के लिए आने वाले ज्यादातर वह लोग थे, जिन्हें टीके का दूसरा डोज लगवाने के लिए मोबाइल पर सूचना मिली थी।
Post a Comment
0 Comments