बस्ती,आशाओं को दी बेबी किट के इस्तेमाल की जानकारी


आशाओं को दी बेबी किट के इस्तेमाल की जानकारी

मानिकचन्द ,बस्ती

सीएचसी साऊंघाट में कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए क्षेत्र की 160 आशा को मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर यूनीसेफ के आशीष तिवारी ने बताया कि जिस घर में शून्य से 12 साल तक के बच्चे हैं, उन घरों में दवा की बेबी किट नि:शुल्क दी जाएगी।

तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे प्रभावित होंगे। इनके परिजनों को डोर-टू-डोर जाकर सचेत करना है। बच्चों में कोविड के लक्षण पाए जाने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर बेबी किट की दवा दी जाएगी। यह दवा शून्य से एक साल, एक से पांच साल तथा पांच से 12 साल तक वाले बच्चों के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में है। लिफाफे में दवा के साथ प्रिस्क्रप्शन भी मौजूद होगा।

Post a Comment

0 Comments