बस्ती,56 प्रतिशत परिवारों के पास आज भी नहीं है आयुष्मान कार्ड


56 प्रतिशत परिवारों के पास आज भी नहीं है आयुष्मान कार्ड

    बस्ती

आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूची में शालि 56 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं, जिनके किसी भी एक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। यह आंकड़ा खुद स्वास्थ्य विभाग का है। तमाम अभियान व कार्ड बनाने के लिए कैम्प के आयोजन के बाद भी कार्ड बनाने की रफ्तार काफी सुस्त है।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद में कुल 159114 परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से गांव-गांव कैम्प लगाए गए।

स्वास्थ्य मेलों में भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाता रहा है। शासन का सख्त निर्देश है कि प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए। कार्ड धारक को पांच लाख रुपए तक वार्षिक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। अभी भी 56.36 प्रतिशत ऐसे परिवार हैं, जिनमें एक भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। योजना का लाभार्थी होने के बाद भी ऐसे परिवार को योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

Post a Comment

0 Comments