सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मौत


सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मौत

दुबौलिया ,बस्ती

रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के नंदनगर में ट्राली की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार ने इलाज के लिए लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक राम सजीवन (50) इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊंजी मुस्तहकम के नाऊपुरवा का रहने वाला था। उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।

बताया जा रहा है कि राम सजीवन मंगलवार को नन्द नगर चौराहे पर बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक ट्राली से भिड़ गई थी और हादसे में राम सजीवन के साथ ही दुबौलिया थाना क्षेत्र के कनघुसरा निवासी विनय यादव (19) व हरीश (35) भी घायल हो गए थे।

घायलों को निजी वाहन से पीएचसी कलवारी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार न होता देख चिकित्सक ने राम सजीवन को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय बाराबंकी के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments