चुनावी रंजिश से हिस्ट्रिसीटर ने सरेआम चलायी गोली एक युवक घायल
हर्रैया - गौर थानाक्षेत्र के सिकरी चौराहे पर चुनावी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर विनोद सिंह ने अपने तीन साथियों के साथ सिकरी चौराहे पर सतीश के घर के सामने दिनेश सिंह उर्फ बब्लू निवासी डेंगरहा के उपर ताबड़ तोड़ गोलियां चलाई जिससे गोली बब्लू के चेहरे के पास गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिनका ईलाज अभी अस्थानीय अस्पताल में चल रहा है और हालत गंभीर बतायी जा रही है | चुनावी रंजिश के चलते हिस्ट्रिसीटर विनोद सिंह ने सरेआम चलाई गोली और फिर वहाँ से सभी फरार हो गये हैं |हिस्ट्रिसीटर विनोद सिंह के उपर पहले से ही कई थानों में हिस्ट्रिसीटर चल रहे हैं और उनके उपर लूट, हत्या, जैसे 61 मुकदमें दर्ज है सूचना मिलते ही जाच मे पहुँची पुलिस ने बब्लू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments