थाना सोनहा, स्वाट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना सोनहा क्षेत्र अंतर्गत रितेश उम्र लगभग 2.5 वर्ष का अपहरण कर हुई हत्या का खुलासा कर एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुधौली धनन्जय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सोनहा अशोक कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच बस्ती व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 100/2021 धारा 120B, 364, 302, 201 IPC थाना सोनहा जनपद बस्ती का सफल अनावरण करते हुए मूखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 16.05.2021 को *अभियुक्त* (01) संदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा थाना सोनहा जनपद बस्ती को खाजेपुर मोड़ से व *अभियुक्ता*(01) पार्वती पत्नी नेबूलाल निवासी ग्राम परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा थाना सोनहा जनपद बस्ती को उसके घर ग्राम परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
*(01)*अभियुक्त संदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
*(02)* अभियुक्ता पार्वती पत्नी नेबूलाल निवासी ग्राम परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
*बरामदगी का विवरणः-*
*(01)* एक जोड़ी चप्पल (मृतक रितेश का) ।
*(02)* एक अदद साइकिल (अभियुक्त संदीप का) ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक:-15.05.2021 को जगराम चौहान पुत्र मकरे निवासी ग्राम परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल(टोला-उकड़हवा) थाना सोनहा जनपद बस्ती द्वारा थाना सोनहा जनपद बस्ती पर आकर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया कि मेरा नाती रितेश पुत्र जवाहिर उम्र लगभग 2.5 वर्ष आज दिनांक:-15.05.2021 को समय करीब 10:00 बजे मेरे दरवाजे पर खेल रहा था कि उसी समय मेरे गाँव का संदीप पुत्र राजकुमार चौहान उसे खेलाने लगा और अपनी साइकिल पर बैठाकर लेकर चला गया | जब काफी समय बीत गया और संदीप बच्चे को लेकर नहीं आया तब हम लोग ढूंढने लगे तथा जब संदीप से पूछने लगे तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और न ही रितेश के बारे में कुछ बताया | मुझे पूरा विश्वास है कि संदीप मेरे ही गाँव के रहने वाली पार्वती पत्नी नेबुलाल के मिली भगत से रितेश को गायब कर दिया है | जिसके सम्बन्ध में थाना सोनहा जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 100/2021 धारा 120B, 364, 302, 201 IPC पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 16.05.2021 को *अभियुक्त* (01) संदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा थाना सोनहा जनपद बस्ती को खाजेपुर मोड़ से व *अभियुक्ता* (01) पार्वती पत्नी नेबूलाल निवासी ग्राम परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा थाना सोनहा जनपद बस्ती को उसके घर ग्राम परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला से गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ में अभियुक्त संदीप पुत्र राजकुमार द्वारा बताया गया कि मेरा प्रेम सम्बन्ध गांव की ही पार्वती पत्नी नेबूलाल से है जिसका मेरे चाचा ज्वाहिर व उनकी पत्नी से काफी दिनों से विवाद व झगड़ा चल रहा है इसलिए पार्वती के कहने पर मै अपने चाचा के लड़के रितेश को टॉफी खिलाने के बहाने घर से लेकर निकला तथा जंगल मे ले जाकर रितेश का गला दबाकर जान से खत्म कर दिया तथा उसकी लाश को वही पर छोटे से गड्ढे मे रखकर उपर से पत्तियों से ढककर छिपा दिया था मुझसे गलती हो गयी है । मैने अपनी प्रेमिका पार्वती के कहने पर रितेश की हत्या कर दिया जिसकी लाश को मै दिखा सकता हूँ ।
*गिरफ्तार करने पुलिस टीमः-*
*(01)* प्रभारी निरीक्षक सोनहा श्री अशोक कुमार सिंह जनपद बस्ती ।
*(02)* प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव जनपद बस्ती ।
*(03)* प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती
*(04)* चालक हे0का0 रामचन्द्र यादव का0 विशाल कुमार सिंह, का0 अनुज यादव,
म0का0 प्रतिभा सिंह थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
*(05)* हे0का0 मनिन्द्र चन्द्र, हे0 का0 मनोज राय, का0 रविशंकर शाह, का0 रमेश गुप्ता
स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
*(06)* का0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 सन्तोष यादव, का0 जनार्दन प्रजापति सर्विलान्स
सेल जनपद बस्ती।
Post a Comment
0 Comments