बस्ती,18वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों ने लगवाया टीका, जतायी खुशी, कहा- टीका पूरी तरह सुरक्षित है


बस्ती,  18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रतीक श्रीवास्तव, ईशिका, सपना, पवन पाण्डेय तथा हर्ष श्रीवास्तव काफी खुश नजर आये। उन्होने कहा कि 16 जनवरी 2021 से कोविड का टीकाकरण शुरू होने के बाद से वे इस दिन का इन्तजार कर रहे थे। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दिया कि उन्होने तीसरे चरण में बस्ती जनपद में कोविड टीकाकरण की शुरूआत आज से कराया है। प्रतीक ने कहा कि टीका लगवाने की उनकी इच्छा पूरी हुयी, अब वे 84 दिन पर इसका सेकेण्ड डोज अवश्य लगवायेगे। ईशिका ने कहा कि कोवीशील्ड टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए इसको लगवाकर हम सभी सुरक्षित महसूस करेंगे। पवन पाण्डेय ने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी वे प्रोटोकाल का पालन करेंगे। हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि टीका लगवाकर अत्यन्त आराम महसूस हो रहा है। इसके बाद भी वे मास्क लगाना, हाथो को धोना तथा दो गज की दूरी बनाये रखेंगे। इसके लिए उन्होने प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

हर्ष श्रीवास्तव सपना

प्रतीक श्रीवास्तव पवन पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments