रोडवेज बस में सफर कर रही महिला की मौत
हर्रैया (बस्ती) - गोरखपुर से बदायूं जा रही रोडवेज बस में सफर कर रही 25 वर्षीय महिला बेहोश हो गई। हर्रैया के अंतर्गत महूघाट बस स्टाप पर उतारकर उसे एंबुलेंस की मदद से महिला को सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके साथ सफर कर रहे महिला के पति वसीम निवासी राजाजी की सिकरी, थाना फैजगंज, जनपद बदायूं ने बताया कि वह गोरखपुर में ई रिक्शा चलाते हैं। बृहस्पतिवार को पत्नी नसरीन व दो बच्चों के साथ अपने गांव जा रहे थे। गोरखपुर बस स्टेशन पर बदायूं डिपो की बस में सभी सवार हुए। साथ जा रहे यात्रियों ने बताया कि महिला को गोरखपुर से ही चक्कर आ रहा था। प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | उसके पति से पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments