SDM ने बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में लगे चार वाहनों को किया जप्त थाने में दर्ज कराया मुकदमा
हर्रैया - SDM हर्रैया नन्द किशोर कलाल ने आज गुरुवार को चुनाव आचार संहिता को देखते हुए कप्तानगंज के तमाम क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया है| निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में चुनाव प्रचार में बिना किसी अनुमति के चार वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चुनाव प्रचार के लिए गाड़ी चलाने की अनुमति से संबंधित कागज की माँग करने पर अनुमति पत्र न दिये जाने के कारण से प्रशासन के द्वारा उसे जप्त कर कप्तानगंज थाना पर पहुँचा दिया गया है |
और साथ ही वाहन स्वामियों के उपर चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने के आरोप में कप्तानगंज थाने मे वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है इस मौके पर SDM हर्रैया नन्द किशोर कलाल के साथ - साथ कप्तानगंज थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक , कांस्टेबल और क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर मौजूद थे |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments