हरैया पुलिस ने अमारी से एक अभियुक्त को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करके भेजा न्यायालय
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरैया विकास यादव मय हमराह कर्मचारी गण के सहयोग से मु अ स 105/2021 धारा 376/313/506 भा द स से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विक्रम कन्नौजिया पुत्र वाले ग्राम शेरवाडीह थाना हरैया जनपद वस्ती को अमारी से अवैध अश्लहे के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 110/2021 धारा 3/25 A Act पंजीकृत किया गया । उक्त अभियुक्त को समक्ष मा0 न्यायालय बस्ती पेश कराने हेतु रवाना किया गया ।
बरामदगी का विवरणः 1अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1,SHO विकास यादव
2, उ0नि0 सुरेश यादव
3, का0 हरिओम यादव
4, का0 अनिल यादव थाना हर्रैया
Post a Comment
0 Comments