त्यौहारों व पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला शांति की बैठक सम्पन्न


बस्ती। आगामी त्यौहार रामनवमी, नवरात्रि, माह-ए-रमजान तथा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला शांति समिति की बैठक पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के साथ-साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख आदि धर्मगुरु, शिक्षा अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में पर्याप्त सावधानी एवं कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल अपनाते हुए हमें सभी त्योहारों को मनाना है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि 13 तारीख से नवरात्रि शुरू हो रही है और संभवत 14 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान एक साथ भीड़ एकत्र होने की आशंका है। उन्होंने सभी से अपील किया कि इस दौरान वे मास्क का नियमित प्रयोग करें तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। यह पूरी तरह सुरक्षित है और उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बस्ती में त्योहारों को एक साथ मनाए जाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी त्योहारों को मनाए तथा पंचायत निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहारों के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया संचालित रहेगी। इस दौरान पूरे जिले में व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा इसकी पुष्टि के लिए स्थानीय थाने अथवा तहसील प्रशासन से वार्ता करें। किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर इसकी जानकारी नजदीक के थाने को उपलब्ध कराएं। प्रत्येक सूचना अथवा घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डीएन चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण धनंजय कुशवाहा, आलोक प्रसाद, शक्ति सिंह, शेषमणि उपाध्याय, सरदार जगबीर सिंह, धर्मगुरुगण तथा संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments