भोजन बनाते समय लगी आग रिहायशी झोपड़ी जलकर हुई खाक

हर्रैया- हर्रैया थाना क्षेत्र के पौली गाव में घर में भोजन बनाते समय अचानक चिंगारी निकलने से रामकुमार कहार के रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई | जिससे लाखों का नुक्सान हो गया रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है | ग्रामीणों ने एकजुट होकर बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाये है| घर में रखा सारा सामान और झोपड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गया है | और फिर भी कोई भी किसी भी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है |
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments