NH-28 पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई एक महिला की मौके पर मौत चार घायल

हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर के पास गोरखपुर से अयोध्या के लिए जा रही एक कार ड्राइवर को हल्की सी नीद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर NH-28 के किनारे एक पेड़ से जा टकराई कार काफी तेज रफ्तार से थी | कि भीषण टक्कर से कार बुरी तरह से छति ग्रस्त हो गई है और कार में सवार लोगों मे से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है और चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अस्थनीय लोगों की मदद से चारो घायलो को अस्पताल में भिजवाया और साथ ही मृत महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | हर्रैया नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार  का कहर काफी हद तक जारी दिख रहा है पिछले 15 घंटों में पाॅच लोगों की मौत हो चुकी हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं फिर भी तेज रफ्तार की गति धीमी होती नही दिख रही है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments