गौर के फार्मासिस्ट की महराजगंज में कोरोना से मौत

    बस्ती

बभनान

गौर थाना क्षेत्र के पौनी जप्ती के रहने वाले राधेश्याम (58) पुत्र जगदेव पशु चिकित्सालय बृजमनगंज महराजगंज में बतौर फार्मासिस्ट तैनात थे। शनिवार को बृजमनगंज महराजगंज में उनकी कोरोना से मौत हो गई। परिजन सूचना पर पहुंचे और शव ले आए। रविवार को परिजन गौर थाना क्षेत्र के कुआनो नदी पर स्थित शिवाघाट पर अन्तिम संस्कार के लिए शव को किट से बाहर निकाले तो चेहरे सहित शरीर पर चोट का निशान देखकर हतप्रभ रह गए।

मृतक के पुत्र रवि कुमार, दिलीप कुमार व सुधीर कुमार का कहना था कि उसके पिता ने बृजमनगंज में दूसरी शादी कर ली है। उन्हें शक है कि उनकी हत्या की गई है। इसकी सूचना परिजनों ने 112 डायल सहित गौर पुलिस को दी और पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। काफी देर तक परिजन शव लेकर घाट पर बैठे रहे। मामला बढ़ता देखकर प्रभारी निरीक्षक गौर ने बृजमनगंज पुलिस से सम्पर्क किया और कोविड से हुई मौत की रिपोर्ट मंगाई। इसके बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार किया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि राधेश्याम की मौत कोरोना से हुई है। रिपोर्ट बृजमनगंज पुलिस द्वारा भेजी गई है।

Post a Comment

0 Comments