हर्रैया NH-28 पर विजरा के पास दो मोटर साइकिल के आपस में टक्कर से युवक घायल
हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के विजरा गाव के पास दो मोटर साइकिल के आपस में टक्कर हो जाने से दोनों को काफी चोटें आयी है जहाँ पर ग्रामीणों की मदद से लोगों ने 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुँचाया गया जहा पर हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments