बस्ती,रजत हॉस्पिटल बस्ती में प्रॉक्टोलॉजिस्ट स्पेसलिस्ट डॉ राहुल सिंह की सेवाएं, फिस्टुला का आधुनिक व प्रभावी इलाज उपलब्ध

       बस्ती, लखनऊ के प्रसिद्ध प्रॉक्टोलॉजिस्ट डॉ राहुल सिंह रजत हॉस्पिटल बस्ती में माह के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनके आने से जनपद एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को गुदा रोगों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।
डॉ राहुल सिंह ने बताया कि अधिकांश मरीज संकोच एवं जागरूकता की कमी के कारण समय पर उपचार नहीं करा पाते। कब्ज एक आम समस्या है, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही समस्या धीरे-धीरे पाइल्स और भकन्दर यानी फिस्टुला का रूप ले लेती है।

उन्होंने बताया कि फिस्टुला ग्रेड-1 से ग्रेड-3 तक का इलाज बिना सर्जरी संभव है, लेकिन गंभीर अवस्था में स्थायी और बेहतर इलाज के लिए छार-सूत्र विधि सबसे प्रभावी है। छार-सूत्र पद्धति आसान, सुरक्षित एवं लगभग दर्दरहित होती है, जिसमें मरीज दूसरे दिन से ही अपने दैनिक कार्य कर सकता है।
डॉ राहुल सिंह ने कहा कि गुदा रोगों का इलाज हमेशा प्रशिक्षित और अनुभवी चिकित्सक से ही कराना चाहिए। उन्होंने रजत हॉस्पिटल के प्रबंधन और मरीजों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यहां मरीजों को बेहतर सुविधा और विश्वासपूर्ण वातावरण मिल रहा है

Post a Comment

0 Comments