बस्ती, बभनान सब्जीमंडी में (सी सी टीबी )कैमरे की मांग

बस्ती यूपी

सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग-भाजपा नेता
भाजपा नेता पं0 अमन शुक्ला ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया से नगर पंचायत सब्जी मंडी बभनान में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।
आए दिन हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सब्जी मंडी में कैमरा लगना बहुत ही आवश्यक है।
बभनान गौर मार्ग पर स्थित नवीन सब्जी मंडी में आए दिन हो रही मारपीट और लूट सहित अन्य घटनाओं को लेकर भाजयुमो नेता पं0 अमन शुक्ला ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया नंदकिशोर कलाल से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया डॉ नंदकिशोर कलाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि शीघ्र पूरा सब्जी मंडी  सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। 
छ: माह पहले भी सब्जी मंडी में लूट की सूचना दी गई थी आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर संभ्रांत लोगों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। 
यह भी कहा गया कि अगर यहां कैमरा होगा तो लोग विवाद करने से बचेंगे यदि विवाद किया भी तो उसकी पहचान भी आसानी से हो जाएगी। 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया डॉ नंदकिशोर कलाल ने कहा कि जल्द सब्जी मंडी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगा जिससे घटनाओं का पता चल सकेगा और सहूलियत भी रहेगी।


Post a Comment

0 Comments