हर्रैया - NH-28 पर ट्रक ने रेलिंग को तोड़ते हुए कार में मारी टक्कर
हर्रैया - महराजगंज पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित ट्रक ने रेलिंग को तोड़ते हुए उसके आगे साइड से ja रही कार में टक्कर मार दिया जिससे कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी है उसमें बैठे हुए सभी लोग सुरक्षित बच गऐ है | मौके पर पहुँची पुलिस ने अस्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकला है और गाड़ी को रास्ते से हटवा कर रास्ता खाली करवाया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments