हर्रैया -ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने महिला लेखपाल को प्रसस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हर्रैया - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया नन्द किशोर कलाल ने आज महिला दिवस के मौके पर कार्यरत महिला लेखपाल को उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में महिला लेखपालों को तहसील सभागार में  उषा चौधरी, पूनम यादव, ज्योत्सना वर्मा, सपना सिंह, सवा परवीन  दीपिका सिंह, आभा सिंह, शुभ्रा द्विवेदी को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है | और कहा कि हम सभी आप जैसे महिला कार्यकर्ताओं पर गर्व करते है और उम्मीद करते है कि आप सभी ऐसे ही श्रधा और लगन से कार्य करते रहेंगी |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments