हर्रैया - थाने पर प्रधानाचार्या ने किया महिला रिपोर्टिंग चौकी का उद्घाटन

हर्रैया - थाने पर महिला समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीणा ने हर्रैया थाने पर महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का निर्माण करवाया था | जिसका उद्घाटन आज 8/3/2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय हर्रैया की प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा वर्मा द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया है |मौके पर CO हर्रैया- शेषमणि उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया- विकास यादव, महिला निरीक्षक - शीला यादव, प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी इंचार्ज - श्रीमती किरन भास्कर थाना हर्रैया के सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित महिला समिति की समस्त महिलाएं और इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं सहित अन्य सभी लोग उपस्थिति रहे | साथ ही महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज ने कहा कि महिलाओं की समस्या को दूर करने के लिए एक सप्ताह के लिए अभियान चलाया जायेगा और महिलाओं की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जायेगा |



रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments