बस्ती में मिली युवक की लाश, दोनों हाथ-गुप्तांग गायब
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के तरैनी जंगल में सोमवार को 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के दोनों हाथ कंधे से कटे हुए थे। हत्यारों ने गुप्तांग भी काट दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर गौर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। लाश करीब दस दिन पुरानी होने के चलते बुरी तरह सड़ चुकी थी। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार की सुबह गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव के लोग शौच के लिए जंगल की ओर निकले तो तेज दुर्ग॔ध उठ रही थी। पास जाकर देखा तो वहां शव पड़ा था। गुप्तांग और दोनों हाथ कंधे से गायब थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि संभवत: प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए जंगल में फेंक दिया गया है। सूचना पर सीओ हर्रैया और प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता ने मौका मुआयना किया। रास्ते पर मौजूद खून के धब्बों की गहनता से जांच की। साथ ही स्थानीय लोगों से जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथदृष्टया मामला हत्या कर शव ठिकाने लगाने का लग रहा है। पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अब रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पड़ोसी थानों एवं जिलों से भी संपर्क किया जा रहा है
Post a Comment
0 Comments