महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए मंदिरों में उमड़े भक्त


बस्ती। महाशिवरात्रि पर बृहस्पतिवार भोर से ही शिवालयों पर दर्शन, पूजन और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिन भर मंदिर परिसरों में हर-हर महादेव गूंजता रहा।
दिन निकलते-निकलते शिवालयों के बाहर भक्तों की भीड़ लग गई। मेला और शिवालयों में व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। महादेवा प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार रात 12 बजे से ही बस्ती-महुली मार्ग स्थित बाबा बेहिलनाथ मंदिर पर जलाभिषेक शुरू हो गया। पं. मनोज शुक्ल ने बताया कि यह शिवालय श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी करने के लिए जाना जाता है। सीओ रुधौली अनिल सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।

नगर बाजार प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के तिलकपुर, हरदेवानाथ शिवालयों में जलाभिषेक किया गया। मंदिर परिसरों में मेला भी लगा। परशुरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के श्रृंगीनारी, परशुरामपुर, जीतीपुर, मिश्रौलिया, मड़रिया बाबू स्थित शिवालयों में भक्तों ने पूजा पाठ किया। मौके पर विश्वनाथ, रमेश कुमार, अनिल कुमार, परमात्मा प्रसाद, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे। बनकटी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के थालेश्वरनाथ, थाल्हापार, पीड़िया, बानपुर, बेहिलनाथ, खोरिया, टिकवाजोत, कोरऊ आदि शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा।
बरहुआं, हिनौता, चोलखरी, एकमा, अमानाबाद, बनकटी, धुसनाखोर, भरवलिया, शंकरपुर, सजहरा, फैलवा गांवों में मेले का आयोजन किया गया। बाबा थालेश्वरनाथ मंदिर में उमेश अग्रहरि, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने गेट का निर्माण कराकर 52 किलो तांबे का घंटा लगवाया। विक्रमजोत प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के झारखंडी महादेव, रानी गांव स्थित गोकुलेश्वर महादेव, छावनी, रानीबाग, रामरेखा मंदिर, अमोढ़ा कोटेश्वर धाम, रिक्खीपुर शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर मेले का आनंद लिया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रही। हर्रैया प्रतिनिधि के अनुसार, थान्हा खास स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित मनवर तट स्थित शिवमंदिर, सम्मय माता मंदिर, औरोतोंडा शिव मंदिर, खम्हरिया गंगाराम में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
रुधौली प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के गिरिनागधाम रायठ, बाबा भीटेश्वरनाथ मंदिर, थाना परिसर स्थित शिवमंदिर पर पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के झुंगीनाथ मंदिर, दुखछोरनाथ धाम, गुप्तनाथ मंदिर बुधईपुर, महुलानी, पगार, रजौली, कौड़िकोल, पोखरा, महादेवरी, कप्तानगंज, महुआ लखनपुर, बैदोलिया अजायब, नरायनपुर तिवारी, फरेंदा सेंगर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मुंडेरवा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के देवरिया शिव मंदिर, बड़ढाड़, बेहिलनाथ मंदिर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। कलवारी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के कौलेश्वर नाथ, महेश्वरनाथ मंदिर भोयर, हरदेव नाथ मंदिर बहादुरपुर, शिवमंदिर खखोड़ा, चकदहा, बबुरहिया, उमरिया, कुसौरा, फेटवा में भक्तों ने जलाभिषेक किया। कलवारी, हरदेवनाथ, बबुरहिया, खखोड़ा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सोनहा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के लोढ़ेश्वर मंदिर, कोठिला, भिरिया ऋतुराज, महादेवा, मुगरहा, सिसवा बरुआर, पड़री पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

बभनान प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर, बाबा कोटेश्वरनाथ, भुईलाडीह शिवालयों में जलाभिषेक किया गया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह मय टीम सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के चक्रेश्वरनाथ, झूंगीनाथ, रमवापुर गुलौरी, सबई, नैकापार आदि शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मय टीम सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे। टिनिच प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के भदेश्वरनाथ, भारीनाथ बाराह क्षेत्र धाम व शिवपुर स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
सिकंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मखौड़ा धाम और महादेवा शिवमंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उद्योग व्यापार मंडल चौरी बाजार ने शिव विवाह का आयोजन किया। चौरी स्थित देवकाली मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ भगवान भोलेनाथ की बरात महादेवा स्थित नक्टेश्वर मंदिर के लिए निकाली गई। इस मौके पर आयोजक मंडल के सुरेंद्र कुमार गुप्ता दुर्गेश गुप्ता विजय, विनोद, अभय, कमल, विजय गुप्ता, महेश कौशल, सुमेरे चौकीदार, नौमीलाल यादव, बिहारी लाल प्रजापति, सूरज पांडेय, सुरेश कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments