ओ डी एफ घोषित होने के बाद भी दो दर्जन से अधिक लोग शौचालयों से वंचित |

हर्रैया - ओडीएफ घोषित होने के बाद भी बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगँज के गंगापुर ग्राम पंचायत में दो दर्जन से ज्यादा लोग शौचालय से हैं वंचित

शौचालय की सम्मान राशि का चेक सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ग्राम पंचायत अधिकारी हस्ताक्षर के बाद ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर ना होने से  शौचालय के पैसे पाने से वंचित रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप ग्राम पंचायत अधिकारी ने दिया 12 हजार का चेक ग्राम प्रधान ने नहीं किया हस्ताक्षर  

ऐसे ग्राम प्रधानों पर कब होगी कार्यवाही ,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को दे रहे हैं चुनौती

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments