हर्रैया - जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हर्रैया थाने का औचक निरीक्षण
हर्रैया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा आज हर्रैया थाने का एक साथ औचक निरीक्षण किया वहा पर थाने के तमाम रजिस्टरों को चेक किया और फिर थाने की साफ सफाई को भी देखा है जिसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थानाध्यक्ष विकास यादव से कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है ताकि आगामी पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण रूप से कराया जा सके | अगर कहीं भी किसी भी तरह की समस्या आती है तो फोर्स के साथ निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है | थाने पर निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया नन्द किशोर कलाल भी उपस्थित रहे है |
हर्रैया से
Mo. -9838003741
Post a Comment
0 Comments