पंचायत चुनाव के आरक्षण सूची का एक दिन और करना होगा इंतजार

बस्ती। जनपद के 1185 ग्राम पंचायतों समेत क्षेत्र पंचायत और अन्य सीटों के लिए आरक्षण का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों को एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सभी ब्लॉकों में कल यानी 3 तारीख को आरक्षण सूची जारी किया जाएगा। सूची सुबह 10 बजे तक जारी कर दिया जायेगा। सूची रात्रि में भी चस्पा करने की सूचना प्राप्त हो रही है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से
मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments